कुछ तो शर्म करो एक औरत की इज्जत का तो ध्यान रखो बेशर्म इंसान लोगों
तीन तलाक तो गैरकानूनी हो गया है, पर आज भी ये धड़ल्ले से जारी है, बरेली में एक महिला को उसके शौहर ने तीन तलाक दे दिया, और अपने ही बाप से उसका हलाला करवाया
अब औरत का कहना है की उसका देवर भी अपने भाई से कह रहा है की, भाभी को तीन तलाक दे दे क्यूंकि मुझे भी करना है उसका हलाला
इसके अलावा स्थानीय मौलाना भी इस मामले में एक्टिव हो गया है, उसका कहना है की औरत का ससुर से हलाला करवाया गया है, ऐसे में वो ससुर के लिए हराम हो जाती है, उसे हलाल करना होगा तभी वो इस घर में रह सकती है और हलाल करने के लिए मुझसे करवाओ हलाला
एक औरत का इन कट्टरपंथियों ने क्या हाल किया है, इस घटना से समझा जा सकता है, 1 औरत को इस मजहब में क्या समझा जाता है ये भी साफ़ है
सभी कट्टरपंथी मिलकर बस इस महिला का बलात्कार करना चाहते है, इसका जो शौहर है वो भी सभी कट्टरपंथियों के साथ शामिल है, वो इस औरत को तलाक देता है हलाला करवाता है, फिर तलाक फिर हलाला, और पूरा जमात इस महिला की इज़्ज़त को लूटना चाहता है, लूटने में लगा है